ऑनलाइन खाना मंगाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जोमैटो ने अपनी फीस 25 फीसदी बढ़ाकर प्रति ऑर्डर 5 रुपये कर दी है। यानी अब हर आर्डर पर आपको 5 रुपये ज्यादा देने होंगे। इसके अलावा कंपनी ने अपनी इंटरसिटी लेजेंड्स सर्विस को भी बंद कर दिया है। जोमैटो ने यह फैसले मार्च तिमाही के नतीजे आने के पहले लिए हैं।
शुरुआत में फीस 2 रुपये थी
जौमैटो ने इससे पहले भी कई बार प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा किया था। इस फीचर को 2023 में लेना शुरू किया गया था। शुरुआत में फीस 2 रुपये थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 3 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया था। इसके बाद फीस को 4 रुपये किया गया और अब यूजर्स को प्रति ऑर्डर 5 रुपये चुकाने होंगे। टीओआई के अनुसार, फीस में बदलाव मुख्य शहरों में किए गए हैं, जिनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ और हैदराबाद शामिल हैं।
अब शादी-पार्टी के ऑर्डर भी लेगा जोमैटो
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने 50 लोगों तक की भागीदारी वाले कार्यक्रमों के लिए सामान पहुंचाने के लिए देश में पहली बार बड़े ऑर्डर लेने की घोषणा की है। जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडियामंच ‘X’ पर अपने कई पोस्ट में इसकी जानकारी दी। गोयल ने कहा, ‘‘आज हम भारत का पहला बड़ा ऑर्डर दस्ता पेश करने के लिए रोमांचित है। यह दस्ता सामूहिक बड़े समूह, पार्टी और आयोजन जैसे आपके सभी बड़े ऑर्डर को आसानी से संभाल पाएगा। पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों पर आधारित यह दस्ता 50 लोगों तक के लिए ऑर्डर पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
Comments (0)