प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्बूरी मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल हुए। जम्बूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे एक घंटे तक रुके।
पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर हुआ कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन
पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर बीजेपी ने भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन कराया था। इस आयोजन में बीजेपी अपना पुराना रिकार्ड तोड़ने की कोशिश कर रही थी। पिछले आयोजन में 3 लाख 60 हजार कार्यकर्ता आए थे, जबकि इस आयोजन में बीजेपी ने 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। आयोजन को लेकर बीजेप कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह था और वे बस व अन्य वाहनों से राजधानी भोपाल पहुंचे।जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन
बता दें कि, बीजेपी द्वारा प्रदेश में 3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। जन आशीर्वाद यात्रा अलग-अलग स्थानों से एक साथ निकाली जा रही है। इन पांचों यात्राओं ने प्रदेश में 10 हजार 680 किलोमीटर का सफर तय किया है। इन यात्राओं का भी आज राजधानी भोपाल में समापन हुआ।कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत
बता दें कि, यह कार्यक्रम बीजेपी ने पूरी तरह से कार्यकर्ताओं के लिए किया था। आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा कि, भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ है, जहां शामिल होने का सौभाग्य मिला है। इधर आयोजन स्थल पर दूर दराज से आ रहे कार्यकर्ताओं का भव्य रूप से स्वागत करवाया जा रहा है।Read More: छतरपुर में निकली कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर हुए शामिल
Comments (0)