मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस की। इस कॉफ्रेंस में वचन पत्र समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी भी मौजूद रहे। इस दौरान कमलनाथ ने कई बड़ी घोषणाएं भी की है। कांग्रेस की सरकार आने पर खेत खलिहान का बिजली बिल माफ, किसान का पुराना बिल माफ, अब आगे मुफ़्त बिजली का रास्ता साफ होगा। किसानों के पेंडिंग बिजली बिल माफ किए जाएंगे। किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे। किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे मुफ़्त बिजली देंगे। किसानों को 5 एचपी तक बिजली मुफ़्त की जाएगी। कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने जितना लोन लिया है, उसका खर्च कहा हुआ। हम सरकार में आकर इसकी जांच करेंगे। ये मध्यप्रदेश के व्यक्ति पर कर्जा है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस की।
Comments (0)