मध्यप्रदेश में मौसम का दौर बदल रहा है। पिछले तीन दिनों में ठंड के हल्के पड़ने के बाद अब सुबह और शाम की ठंडी हवाएं फिर से तेज हो रही हैं, जिससे ठंड का एहसास बढ़ गया है। बसंत पंचमी के आसपास मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है और होली तक ठंड धीरे-धीरे कम होने लगती है। इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
26 जनवरी के बाद हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी सोमवार के बाद एक तीव्र वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
26 जनवरी के बाद बारिश के अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 जनवरी से भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक और स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिल सकता है, जिससे मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा और कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं हुई।
तापमान का हाल
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में सभी संभागों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। भोपाल, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं ग्वालियर और चंबल संभाग में यह सामान्य से 3.4 से 3.9 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया।न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और सागर संभाग के जिलों में 2.3 से 3.7 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। चंबल संभाग में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की खास वृद्धि देखी गई।
रीवा और जबलपुर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि इंदौर, ग्वालियर और सागर संभाग में यह बढ़ोतरी 3.4 से 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन और चंबल संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.3 से 7.5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा।
Comments (0)