मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। नकल रोकने के लिए अब केवल स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि परीक्षा में ड्यूटी देने वाले टीचर्स की भी जांच की जाएगी। परीक्षा के दौरान टीचर्स अपने साथ मोबाइल नहीं रख सकेंगे। ये नियम सभी परीक्षा केंद्रों पर लागू होंगे।
105 परीक्षा केंद्रों पर 40 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
मध्यप्रदेश में 105 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 40 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं और परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।
टीचर्स की लिस्ट मांगी गई
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हर जिले से परीक्षा में ड्यूटी देने वाले टीचर्स की लिस्ट मांगी है। लिस्ट में टीचर्स के नाम, उनकी योग्यता और बच्चों की जानकारी शामिल करना अनिवार्य है। परीक्षा से पहले इन टीचर्स की जांच भी की जाएगी।
परीक्षा की तैयारी पूरी
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के रजिस्ट्रार मुकेश मालवीय के अनुसार, प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं और परीक्षा केंद्रों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब केवल टीचर्स के नाम तय होने बाकी हैं।
रिजल्ट बढ़ाने के लिए नया परीक्षा पैटर्न
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट प्रतिशत बढ़ाने के लिए नया परीक्षा पैटर्न पेश किया है। इसका ब्लूप्रिंट मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
Comments (0)