MP Tourism: मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म बोर्ड ने संगठनों के साथ मिलकर अलग-अलग सुंदर स्थान पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी के तहत गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल सफल होने के साथ ही 17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल की शुरुआत को लेकर एमपी टूरिज्म से जुड़े सदस्यों ने मीडिया से चर्चा की है। दरअसल, मध्य प्रदेश भारत का हृदय स्थल है और यहां पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा विभिन्न स्थान पर कई संस्थाओं के साथ मिलकर घूमने-फिरने और व्यंजन के प्रेमियों को लुभाने के लिए कई तरह की पहल कर रहा है। इसी के तहत पिछले दिनों 27 अक्टूबर को शुरू किए गए फ्लोटिंग फेस्टिवल के सफल होने के बाद अब टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म बोर्ड ने संगठनों के साथ मिलकर अलग-अलग सुंदर स्थान पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
Comments (0)