भिलाई
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेट मुलाकात कार्यक्रम भिलाई में सेक्टर-6 स्थित जयंती स्टेडियम में आयोजित हो रहा है हुआ जिसमे सीएम बघेल ने युवाओं से भेट मुलाकात करेंगे। सीएम बघेल कल बिलासपुर और रायपुर संभाग का दौरा किया गया' था। भेट मुलाकात भिलाई के जयंती स्टेडियम में कार्यक्रम होगा सीएम बघेल ने बताया। की ज्ञानेश्वरी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदक लाये हमारे ही प्रदेश की है, यवाओं ने अपनी बात रखी की हमको अंतरराष्ट्रीय गेम्स खेलना है तथा गाँव में एक पीटी टीचर की भी आवशकता है मुख्यमंत्री ने बताया की पहले केवल 2 आवासीय खेल अकादमी थे। अब वर्तमान में बढ़ कर 8 हो गयी है तथा खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसे के साथ नियमित समय के लिए स्कूलो में कोच नियुक्त किया जा रहा है और बस्तर, राजनांदगांव, बिलासपुर के स्टेडियम देख सकते है। बड़े पैमाने में यहाँ खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिनका नाम भी सुना नहीं होगा।
bhent-mulakat
भेट मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सभी संभागो के युवाओं भेट मुलाकात कर रहे तथा योजना और विकास मुद्दों के बारे में चर्चा कर रहे है।
सीएम की 10 बड़ी बाते सीएम बघेल ने घोषणा में 10 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जायेंगे बेरोजगार के खातों में पैसा डाले शिक्षा के लिए 33 कालेज खोले गए'।
2 नए यूनिवर्सिटी खोले गए और छत्तीसगढ़ के सभी त्यौहार के बारे विस्तार से चर्चा युवाओ से भेट मुलाकात की।
Comments (0)