मध्यप्रदेश में लगातार ही मौसम में दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार से नौतपा शुरु हुआ लेकिन ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं किया गया। प्रदेश का अधिकतम तापमान गिरकर 43 डिग्री सेल्सियस पर अटक गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान नरसिंहपुर जिले में 43.8 दर्ज किया गया है। वहीं अब मौसम विभाग ने एमपी के कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, इस बार मौसम विभाग को काफी हैरानी है कि नौतपा में मध्यप्रदेश के कई शहरों का तापमान आमतौर पर 47 डिग्री तक पहुंच जाता है। लेकिन वैसी गर्मी अभी तक देखी नहीं गई। ऐसे में तापमान की गिरावट बदलते मौसम की तरफ इशारा कर रही है।
मौसम विभाग ने कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ एमपी के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है, साथ ही आंधी-तूफान की भी संभावना है। चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर मालवा, निवाड़ी, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, डिंडोरी, अनूपपुर और नरसिंहपुर जिले में आंधी तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है।
वहीं बात अगर शुक्रवार की करे तो ग्वालियर, नौगांव, शिवपुरी, सागर, दतिया, उमरिया, इंदौर में रिकॉर्ड बारिश हुई है। वहीं मंडला और राजगढ़ में बूंदाबादी देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में नरसिंहपुर को छोड़कर सभी जिले 40 डिग्री से नीचे पहुंच गए है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान नरसिंहपुर जिले में 43.8 दर्ज किया गया है। वहीं अब मौसम विभाग ने एमपी के कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
Comments (0)