केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में महिला अपराधों की रिपोर्ट पेश की थी। इसे लेकर अब राजनीति भी देखने को मिलने लगी हैं। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस रिपोर्ट का का हवाला देते हुए कहा कि, यह शिवराज सरकार की 18 साल की उपलब्धि है। सबसे ज्यादा बच्चियां एमपी में मिसिंग हैं । सबसे ज्यादा महिला अत्याचार मध्य प्रदेश में हुए । सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति पर मध्यप्रदेश में अत्याचार हो रहा है। कमलनाथ ने आगे कहा कि, हर चीजों में मध्य प्रदेश नंबर वन पर हैं।
आज की राजनीति सयानी हो गई है
वहीं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि, आज समय कम है। आपको व्यवस्थित काम करना होगा। पीसीसी चीफ ने कार्यकर्तओं को डायरी बनने की दी सलाह देते हुए कहा कि, आप अपना रोजना काम डायरी में लिखना शुरू करे। मैं अपना महत्व समझता हूं, आप भी अपना महत्व समझे। उन्होंने कहा कि, कई जिलाध्यक्ष ने मंडल सेक्टर बनाने पर सवाल उठाए और कहा कि, आज की राजनीति सयानी हो गई है। आपको अपने बूथों को समझना होगा। आज राजनीति स्थानीय जो गई है। राजनीति में लगातार हालात बदल रहे है । मंडल सेक्टर को जोड़िये। उनको चार्ज करे
।
ये चुनाव किसी पार्टी का नहीं प्रदेश के भविष्य का है
पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आपके सम्मेलन में आकार हुई खुशी। मैं आपसे पहले ही मिलना चाह रहा था। चार महीने बाद प्रदेश में चुनाव होने हैं। ये चुनाव किसी पार्टी का नहीं प्रदेश के भविष्य का है। आप चिंता मत कीजिएगा। उन्होंने कहा - आपकी कई मांगे बहुत आसान है, 15 महीने में अपनी नियति और नियत का परिचय दिया था।
हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था - कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे कहा कि, हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था । मैं मुख्य्मंत्री था मैं सौदा कर सकता था, लेकिन मैं मध्यप्रदेश की पहचान सौदे से नहीं बनाना चाहता था। उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 22 हज़ार घोषण की है।
चुनाव से पहले उनको ( शिवराज ) बहने याद आती है। शिवराज सिंह चौहान की घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है। सच्चाई का साथ देगें तो प्रदेश की तस्वीर बदलेगी।
Comments (0)