जब से बांग्लादेश में तख़्ता पलट हुई है तब से लगातार वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, हिंदुओं को मारा-पीटा जा रहा है। उनके घरों पर कब्जा किया जा रहा है, उनकी दुकाने लूटी जा रही हैं। उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। वहीं बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में विरोध तेज हो गया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में हिंदू संगठनों के साथ अलावा अब तमाम नेताओं ने भी इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है
56 इंची पीएम मोदी का सीना गायब !
वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार मामले में एमपी कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तारीफ 56 इंची पीएम मोदी के गायब वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भोपाल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि, जिन्ना की औलाद बनने का प्रयास मत करो।
जिन्ना की औलाद बनने का प्रयास मत करो
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, इतनी इस्लामिक कट्टरता अपने ऊपर मत आने दो, जिन्ना की औलाद बनने का प्रयास मत करो कि बांग्लादेश की धरती पर आग लग रही है। वह आज भी तुमको न दिखे कम से कम उन लोगों की चीख तो सुनो और बांग्लादेश सरकार की निंदा करो।
बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाओ
सज्जन वर्मा पर निशाना साधते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, तुम्हारे पूर्वजों के कारण भारत की धरती का विभाजन होकर पाकिस्तान और बांग्लादेश बना, वहां के लोगों की चिंता करो। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाओ। हम तो उम्मीद कर रहे थे हिंदुस्तान में पैदा हुए हैं कांग्रेसी तो, बच्चों की चीख सुनाई दे रही होगी।
Comments (0)