हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में दीवार पर कूड़ा न डालने को लेकर लिखी गई अभद्र चेतावनी को देखकर राहगीर हैरान रह गए। यह मामला कनखल के लाटोवाली क्षेत्र का है जहां एक दीवार पर उस स्थान पर कूड़ा न डालने के लिए अभद्र भाषा में चेतावनी लिखी गई थी। हैरानी की बात यह रही कि चेतावनी नगर निगम हरिद्वार के नाम से लिखी गई थी।
नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर कार्रवाई
इस अभद्र चेतावनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं जिसके बाद नगर निगम हरिद्वार की छवि पर सवाल उठने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया कि यह चेतावनी नगर निगम हरिद्वार द्वारा नहीं लिखी गई है बल्कि यह किसी अज्ञात व्यक्ति की करतूत है। नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दीवार पर लिखी गई अभद्र चेतावनी को पेंट के माध्यम से मिटा दिया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की अभद्र भाषा लिखना निंदनीय है और इससे सामाजिक माहौल खराब होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने आम जनता से भी अपील की है कि स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भ्रामक जानकारी सार्वजनिक स्थलों पर न लिखें।
Comments (0)