मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। वहीं अब चुनाव में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में चुनाव की तैयारियां और तेज हो गई है। प्रदेश में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। 4 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 64523 मतदाता केंद्रों पर BLO सूची पढ़कर सुनाएंगे। चुनाव आयोग ने इसके निर्देश दिए है। जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी होगी। अंतिम प्रकाशन की सर्टिफाइड कॉपी और एक कॉपी सीडी में भी उपलब्ध कराई जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लगाई जा सकती है और इसी के साथ चुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
यहां से जानकारी प्राप्त करें
प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली अंतर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 2 अगस्त से शुरू हुआ था। 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के द्वारा आवेदन लिए गए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि 4 अक्टूबर को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के Voter Service Portal, voters.eci.gov.in पर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।Read More: भोपाल गैस कांड की दोषी कंपनी डाउ केमिकल के प्रतिनिधि पहली बार होंगे पेश
Comments (0)