रायपुर - Deepak Bais statement कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैस ने तंज कस्ते हुए कहा की पीएम मोदी को पहले मणिपुर जाना चाहिए क्योंकि मणिपुर में दो समुदयो मैतेई और कुकी समुदय के बीच हिंसा हो गई है पहले प्र्धानमंत्रीं को मणिपुर जाना चाहिए मणिपुर आग से जल रहा है और वह रायगढ़ के दौरे पर आ रहे है बैस ने बताया। की मणिपुर में केवल 36 सेकंड है और उसमे भी राजनीति कर रहे हैं,और उन्होंने बताया की हरियाणा में दो पक्षों हिन्दू - मुश्लिम समुदाय के बीच हिंसा हुई। हिंसा में 5 लोगो की मौत हो गया है भारी गोली-बारी हुई। हरियाणा आग से जल रहा है पहले उन्हें हरियाणा जाना चाहिए ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 7 अगस्त को नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ सकते हैं। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो संगठन को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं।
जो की छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है आगामी समय में विधानसभा चुनाव है छत्तीसगढ़ में सत्ता चाहिए इसलिए पीएम मोदी वोट मांगने छत्तीसगढ़ आ रहे है जहां डबल इंजन की सरकार है मणिपुर और हरियाणा की चिंता करने की आवश्यकता है अर्थात उन्हें विधानसभा चुनाव की चिंता है ।
Read More: CG NEWS : भाजपा महिला मोर्चा के संभागीय बैठक शुरू, बैठक में तमाम विषयों पर होगी चर्चा
Comments (0)