CG NEWS : बलौदाबाजार जिले के नेशनल हाइवे में स्थित मतरा-नांदघाट पुल पर उफनती शिवनाथ नदी में शनिवार शाम युवक युवती ने छलांग लगा दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुल के ऊपर से बाइक खड़ी कर दोनों ने छलांग लगाई है। लिमतरा पुलिस चौकी रेस्क्यू टीम की मदद ले कर खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम सूरज है, जो बेमेतरा का निवासी है, वहीं युवती युवती का नाम आरती गहीरवार है, जो मुंगेली की रहने वाली है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान अधूरी रह गयी। यह अभियान कल जारी रहेगा
Comments (0)