मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। अब चुनाव में महज कुछ महीने का वक्त बचा है, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां जोरो शोरो पर शुरू कर दी हैं। वहीं चुनाव में तीसरी और चौथी पार्टी का भी उदय होते दिखाई दे रहा है। जहां आम आदमी पार्टी बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस को सबसे बड़ा खतरा असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM से हो सकता है।
ओवैसी की पार्टी मध्यप्रदेश में एक्टिव हो गई है। बीजेपी सरकार की कन्यादान योजना तरह ही अब AIMIM ‘निकाह विवाह योजना’ लेकर आई है। इसका नाम ओवैसी निःशुल्क निकाह योजना रखा गया है। इसमें पार्टी द्वारा लड़कियों का निःशुल्क निकाह कराया जाएगा। पार्टी नेताओं ने शादी के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन को सूफ़ी कबीर अहमद चिश्ती अवार्ड से नवाजा भी जाएगा। इसकी शुरुआत नरेला विधानसभा से होगी। यहां फ्री रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अभियान की खास बात यह है कि यह अभियान मुस्लिम बहुल इलाकों में चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 2022 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम ने 7 पार्षद सीटें हासिल की थी, जिसके बाद से पार्टी का सदस्यता अभियान लगातार जारी है।
बीजेपी विधायक ने कहा
ओवैसी के निशुल्क विवाह कराने पर बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि क्या अभी तक सो रहे थे सांसद ओवैसी, हैदराबाद जाकर कराए विवाह। चुनाव के समय ही सब कुछ याद आता है। कांग्रेस और नए नए दल बीजेपी की योजनाओं की कॉपी कर भ्रम फैलाने का काम करते है। कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विवाह का लोगों को आज तक पैसा नहीं मिला है।
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। अब चुनाव में महज कुछ महीने का वक्त बचा है
Comments (0)