समीर चिंचवड़कर का शुक्रवार यानी 24 मई को आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार 25 मई को प्रातः 11:00 बजे उनके निज निवास 155, रेडियो कॉलोनी इंदौर से रामबाग स्थित मुक्ति धाम जाएगी। बता दें कि वे मशहूर रेडियो जॉकी थे। लंबे समय तक रेडियो मिर्ची से जुड़े रहे। उन्होंने अपनी आवाज से अपनी अलग पहचान कायम की।
समीर चिंचवड़कर की मौत रात को दिल का दौरा पड़ने से हुई, तब वे अपने घर पर ही थे। उनके परिवार में पत्नी, 18 वर्षीय पुत्र और मां है। समीर एक अच्छे वाइस ओवर आर्टिस्ट थे। कई वर्षों तक वे एफएम चैनल से भी जुड़े रहे। इन दिनों वे युवाओं और बच्चों को प्रशिक्षण भी देते थे। समीर की रंगमंच में भी रुचि थी। प्रसिद्ध गीतकार स्वानंद किरकिरे के साथ उन्होंने कई नाटक भी किए।
आवाज के जादूगर समीर चिंचवड़कर का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया है। वे लंबे समय तक रेडियो मिर्ची से जुड़े थे। उन्होंने अपनी आवाज से अपनी अलग पहचान कायम की।
Comments (0)