मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कल चंबल में सिंधिया जी पर जूते बजने की बात कही है वह निंदनीय है। कांग्रेस के लिए तो अब यह विनाशकारी साबित होगी। वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला जी, जरा आप मध्य प्रदेश कांग्रेस के टिकट तो घोषित करिए , फिर देखिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ही किस प्रकार जूते बजेंगे और यह मध्य प्रदेश की कांग्रेस है, गलती से भी टिकट घोषित करने के बाद आप किसी घोषित उम्मीदवार के पक्ष में उसके क्षेत्र में मत चले जाना , अन्यथा कांग्रेस के बाकी दावेदार जूते बजा देंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि कल चंबल में सिंधिया जी पर जूते बजने की बात कही है वह निंदनीय है।
Comments (0)