Chhattisgarh Politics: संसद के नए भवन के लोकार्पण से पहले छत्तीसगढ़ में ट्विटर वॉर तेज हो गई है. जिसमें कहा गया है कि '28 मई को नए संसद भवन का लोकार्पण होना है, संसद भवन देश का संवैधानिक भवन है, इसलिए इस भवन का लोकार्पण देश के संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति से कराएं. आप स्वयं लोकार्पण करने का लोभ संवरण करें.'
लोकार्पण को लेकर जारी सियासत
संसद भवन के लोकार्पण को लेकर जारी सियासत के बीच पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का शिलान्यास सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कैसे कराया.
अजय चंद्राकर
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने विधानसभा भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सवाल किया कि क्या उन्होंने (कांग्रेस सरकार) राज्यपाल को न्यौता दिया था. वो संवैधानिक व्यक्ति नहीं है. ये लोग कौन से संवैधानिक पद पर थे, जो यहां विधानसभा का शिलान्यास करने आये थे.
खड़गे के लिए महत्वपूर्ण नहीं छग चुनाव
वहीं दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली बैठक के लगातार टलते जाने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि खड़गे जी कर्नाटक के निवासी हैं. खड़गे चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री नहीं बन पाया, तो मेरे तीन चार लोग मलाईदार विभाग में बैठे. मल्लिकार्जुन कड़गे के लिए छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण नहीं है.
Comments (0)