मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह सीएम हाउस में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित प्रदेश के अभ्यर्थियों से मुलाकात की।
इस अवसर पर सीएम डॉ.मोहन यादव ने इन सफल प्रतिभागियों का सम्मान किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ संवाद भी किया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने मंच से अपने अनुभव भी साझा किए।
गौरतलब है कि साल 2023 की सिविल सेवा परीक्षा के नतीज़ों में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है, अनिमेष प्रधान दूसरे नंबर पर रहे हैं और डी अनन्या रेड्डी ने थर्ड रैंक हासिल की है। इस परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह सीएम हाउस में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित प्रदेश के अभ्यर्थियों से मुलाकात की।
Comments (0)