एक बार फिर आज अमित शाह भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर सभी तैयारियों हो चुकी है। इस दौरान शाह एमपी बीजेपी की टॉप लीडरशिप के साथ चुनावी मंथन करेंगे। चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे अमित शाह। प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे शाह। बूथ स्तर की तैयारी,51 प्रतिशत मतदान के प्रयास, मुद्दे, और बाहरी राज्यों से आए विस्तारकों की रिपोर्ट पर भी हो सकती है चर्चा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर आज शाम 5:30 बजे से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक।
लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित
गृह मंत्री शाह के भोपाल दौरे के चलते आज शाम 5:30 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुलिस ने इस प्लान को तीन अलग-अलग कैटेगरी यात्री बसों का रूट, भारी वाहनों का रूट और आम ट्रैफिक का रूट बांटा है। इंदौर-उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
देखें रूट
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास , खजूरी बायपास तिराहा , बैरागढ़ होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधी नगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइस तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी। रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नंबर-1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मानसरोवर तिराहा सहित इन रूट पर लोडिंग और भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
मानसरोवर तक नो एंट्री
नए से पुराने भोपाल जाने के लिए लिली टॉकीज, तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट और काली मंदिर तलैया से हमीदिया रोड की ओर से जा सकेंगे। 7:30 बजे से 8 बजे के बीच लालघाटी से स्टेट हैंगर तिराहे की ओर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 7 नंबर स्टॉप से मानसरोवर तक नो एंट्री।
Comments (0)