इंदौर में 30 जुलाई को राजनीतिक माहौल गर्म रहने वाला है। एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बूथ कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे तो वहीं इसी दिन कांग्रेस का भी बड़ा आयोजन होने वाला है। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कन्हैया कुमार शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कन्हैया कुमार के साथ मंच साझा करने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और राष्ट्र महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिसके साथ कमलनाथ मंच शेयर कर रहे हैं वो वही है जिसने भारत तेरे टुकड़े होंगे, भारत की बर्बादी तक जंग हमारी जारी रहेगी, अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है। यह कहने वाले ही है ना कन्हैंया कुमार।
राष्ट्र को जोड़ने की बात करते
वहीं दूसरे जो इंदौर आ रहे हैं वह कहते हैं हम घर में घुसकर मारेंगे जिस घर में अफजल निकलेगा। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रभक्त है और एक राष्ट्र तोड़ने की बात करते हैं। एक तरफ तो इंदौर में वह आ रहे है जो राष्ट्र को जोड़ने की बात करते है वहीं दूसरी तरफ वह आ रहे है जो राष्ट्र को तोड़ने की बात करते है।
सभा स्थल का दौरा
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 स्थित कनकेश्वरी गरबा मैदान में कार्यक्रम होगा। वहीं इसके लिए बीजेपी के राष्ट्र महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने सभा स्थल का दौरा किया।
विजय का संकल्प
अमित शाह के दौरे के लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अमित शाह मालवा निमाड़ से चुनावी शंखनाद करने के लिए ही इंदौर आ रहे हैं। इंदौर से ही विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे और विजय का संकल्प कार्यकर्ताओ को दिलाएंगे। जिस प्रकार का कार्यकर्ताओ में उत्साह है, मुझे लगता है कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कौन कन्हैया कुमार
वहीं, अमित शाह के दौरे के दिन ही इंदौर शहर में कमलनाथ और कन्हैया कुमार के कार्यक्रम को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पता नहीं कौन कन्हैया कुमार, मैं तो उन्हें जानता नहीं लेकिन हां कमलनाथ जी जरूर आ रहे हैं। इसकी जानकारी मिली, कमलनाथ जी बुजुर्ग आदमी हैं।
Read More: VD शर्मा का बयान, बोले - पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं सीएम शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी सरकार विकास की गारंटी है
Comments (0)