एमपी में विधानसभा चुनाव का वक्त पास आ रही है। 2023 के रण को जीतने के लिए राज्य के दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस अपनी- अपनी यात्राएं निकालकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही राजनीतिक नेताओं के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप को दौर तेज होता जा रहा है। नेताओं के बीच जुबानी तीर छोड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी की "जन आशीर्वाद यात्रा" पर कटाक्ष किया है।
कमलनाथ का ट्वीट
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक्स के (ट्वीट) माध्यम से बीजेपी की "जन आशीर्वाद यात्रा" पर तंज करते हुए लिखा कि, भाजपा की "जन आशीर्वाद यात्रा" जितना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, उतनी ही एमपी में भाजपा की हार की आशंका दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दरी झटकारने, बिछाने और उठाने वाले स्थानीय भाजपा कार्यकताओं का थोड़ा भी बस चले, थोड़ा भी जोर चले तो वो इन झूठी भाजपाई यात्राओं को बीच में ही ख़त्म कर दें, करा दें ! झूठी घोषणाओं, जुमलों और भाषणों से अघा जाने के बाद भी बेबस हैं, कर्मठ बेचारे !
आज एक ही नारा सच्चा, मिलावटी भाजपा को छोड़ेंगे,सच्ची कांग्रेस का साथ जोड़ेंगे
पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने लेख में आगे लिखा कि, पर जनता बेबस नही, वो तो तैयार है – अबकी बार, भाजपा पर पलटवार। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता क्या करें…न तो उनका केंद्रीय नेतृत्व उनको कमान दे रहा है,प्रदेश नेतृत्व तो मान भी नही दे रहा है,और न ही संगठन उनको देख ही रहा है। आज की एमपी भाजपा को कचोटता एक ही नारा – सालों से एक बुझा चेहरा क़ाबिज है, और कार्यकर्ताओं का बड़ा संगठन तो बेमानी है।आज एक ही नारा सच्चा...मिलावटी भाजपा को छोड़ेंगे,सच्ची कांग्रेस का साथ जोड़ेंगे।
Comments (0)