मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अब प्रदेश की गरीब जनता को 5 रुपए में भरपेट भोजन देने की योजना लांच करने जा रहे है। बताया जा रहा है योजना का नाम 'दीनदयाल रसोई' से बदलकर 'मामा की रोटी' रखा जाएगा।
5 रुपए में मिलेगा भोजन
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) से पहले सरकार एक ओर मास्टरस्ट्रोक लगाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब प्रदेश की गरीब जनता को 5 रुपए में भरपेट भोजन देने की योजना ला रहे है। शिवराज सरकार दीनदयाल रसोई योजना का नाम बदलकर 'मामा की रोटी' योजना करने जा रही है। इस योजना की खास बात ये होगी की इसमें मिलने वाला भरपेट भोजन 10 रुपए नहीं, बल्कि 5 रुपए में लोगों को मुहैय्या कराया जाएगा। बताया जा रहा है सरकार की इस योजना में करीब 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे।कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं कांग्रेस का कहना है कि पहले से जो योजना चल रही है उसका क्या हुआ, फिर नए तरीके से योजना को पेश कर रहे है। इस योजना के नाम पर सिर्फ ब्रांडिंग हुई है, भ्रष्टाचार किया गया है। जहां पहले से रसोई चलाई जा रही है वहां खाना गरीबो को नहीं मिल पा रहा है।2017 में शुरु हुई थी दीनदयाल रसोई
गौरतलब है की 2017 में मध्य प्रदेश के अलग अलग शहरों में दीनदयाल रसोई शुरू की गई थी। इसमें स्थायी और चलित रसोई भी शामिल हैं। कुछ रसोई नगर निगम चला रहे हैं, बाकी एनजीओ, स्वयं सहायता समूह, धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं और व्यावसायिक प्रतिष्ठान चला रहे हैं। फिलहाल अब देखना होगा नए क्लेवर और नाम बदलने के बाद रसोई से निकलने वाला पकवान गरीब की थाली में कितना स्वाद बढ़ाता है। Read more:Read More: भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने आए श्रद्वालुओं ने कहा –“थैंक्यू धामी सरकार”
Comments (0)