CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री चार दिनों में दो बार छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले है। पीएम मोदी इस महीने की आखिरी तारीख यानि 30 सितंबर को प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर आएँगे। जहां भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन में शामिल होंगे। वहीँ इसके तीन दिन बाद 3 अक्टूबर को पीएम जगदलपुर आएंगे। आपको बता दें कि इसके पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन 28 सितंबर को होने वाला था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए इसे बढाकर 30 सितंबर कर दिया गया। पीएम मोदी इसके पहले 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे जहां रायगढ़ जिले में उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कोड़ातराई में करीब एक लाख लोगों से संवाद किया जिसके बाद छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल परियोजना समेत चार रेल लाइन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने रायगढ़ के अलावा छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए शिलान्यास किया।
MP/CG
Comments (0)