मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सियासत तेज कर दी है। बीजेपी और कांग्रेस नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जीत का दावा कर रहे हैं। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री और सात सांसदों सहित कुल 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है, जिसकी वजह से वे बौखलाए हुए हैं।
बौखलाहट तो शिवराज सिंह चौहान में है
दरअसल, मीडिया ने दिग्विजय सिंह से सवाल किया कि बीजेपी ने चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को उतारा है। शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इससे कांग्रेस बौखलाई हुई है। वहीं इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, बौखलाहट तो शिवराज सिंह चौहान में है क्योंकि अभी तक उनके टिकट का एलान नहीं हुआ है जबकि दूसरों का हो गया है।इन्हें बनाया प्रत्याशी
बता दें, बीजेपी ने 25 सितंबर को 39 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट देने का एलान किया गया है। जिनमें केंद्र सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है।कांग्रेस का टिकट टिकाऊ माल को मिलेगा - दिग्विजय सिंह
वहीं अब सबकी निगाहें कांग्रेस की लिस्ट पर टिकी हुई हैं। कांग्रेस ने अभी पहली लिस्ट भी जारी नहीं की है। दलबदलू प्रत्याशियों को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस का टिकट टिकाऊ माल को मिलेगा, इस बार बिकाऊ माल को कोई मौका नहीं मिलेगा।Read More: जन आक्रोश यात्राओं के समापन के बाद ही जारी होगी कांग्रेस की सूची...
Comments (0)