CG NEWS : रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को छह कमेटियों की मैराथन बैठक हुई। करीब आठ घंटे तक चली बैठक में तय किया गया कि सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में दो अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें सभी बड़े स्थानीय नेता अपने-अपने क्षेत्र में शामिल होंगे। इसके लिए विधानसभावार जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का छत्तीसगढ़ दौरा भी प्रस्तावित किया गया है। राहुल 25 सितंबर को बिलासपुर के तखतपुर में चुनावी सभा करेंगे। इस दौरान वे सीएम आवास योजना के तहत सात लाख आवासों से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे।
Read More: National Award : छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, मुख्यमंत्री बघेल ने दी बधाई...
Comments (0)