कांग्रेस ने चुनाव अभियान के अंतर्गत प्रदेश के भोपाल सहित चार शहरों में राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को तैनात किया है। इनमें रागिनी नायक भोपाल में मीडिया का काम अमरीश रंजन पांडे के साथ देखेंगी। वहीं, आलोक शर्मा और चंद्रेश वर्मा को जबलपुर, चरण सिंह सापरा और हर्ष चौधरी को इंदौर और सुरेंद्र सिंह राजपूत और अनुमा आचार्य को ग्वालियर की जिम्मेदारी सौंपी है।
मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के साथ करेंगे काम
पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने पांच अगस्त को जारी किए आदेश में संशोधन करते हुए यह व्यवस्था बनाई है। अब सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के साथ समन्वय के साथ मीडिया का काम देखेंगे।फर्स्ट वोट फ़ॉर कांग्रेस' कैंपेन लॉन्च
एआईसीसी महासचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई का 'फर्स्ट वोट फ़ॉर कांग्रेस' कैंपेन लॉन्च कियाबुंदेलखंड अधिकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में शामिल
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को भिंड से कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव एवं बुंदेलखंड अधिकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश परिहार (लहार) के नेतृत्व में 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।Read More: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एमपी दौरा आज, हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का करेंगी शिलान्यास
Comments (0)