CG NEWS : रायपुर: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित रायगढ़ जिले के महानदी में नाव पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 7 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है। नाव में 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सभी यात्री ओडिशा के पथरसेनी मंदिर के दर्शन के बाद लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उड़ीसा में हुए नाव डूबने के हादसे पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी कहा - 58 से अधिक लोग सवार थे पूजा - सेवा की दृष्टि से जा रहे थे नाव पलटी जिसमें से 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है आठ लोग टोटल मिसिंग थे, जिसमें से दुर्भाग्य जनक रूप से "सात लोगों की बॉडी रिकवर की गई है", एक अभी भी लापता है। छत्तीसगढ़ से रायगढ़ के कलेक्टर, एसपी, सीईओ,जिला पंचायत सभी लोग वहां पहुंच गए थे। उड़ीसा प्रशासन के साथ मिलकर के उन्हें रिसीव करने का काम किया गया। मिसिंग बॉडी को खोजने का काम देर रात तक किया वाटर विजिबिलिटी जब कम हो गई तो रात में उसे रोकना पड़ा, फिर सुबह 6:00 बजे से रेस्क्यू प्रारंभ किया गया और कलेक्टर और एसपी वहीं बैठे हुए हैं।
Comments (0)