Korba News :कोरबा में दो युवक ने मिलकर हत्या करने के रचे साजिश जिस पर बेनाकाब हुए हत्यारे मानस नगर क्षेत्र में एक युवक ने हत्या करने के प्रयास के मामले में सीएसईबी चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुड़ापार के रहने वाले युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ अगली कार्रवाई की है। तस्वीर में नजर आ रहे ये युवक है साहिल खान और अनुराग श्रीवास, जो नगर निगम के वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार के रहने वाले हैं। आईपीसी की धारा 307 में पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन दोनों ने माचिस मांगने के विवाद को लेकर मानस नगर मैं रहने वाले गोवर्धन से मारपीट की थी।
Comments (0)