4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। काउंटिंग को लेकर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। आज प्रदेश मुख्यालय में हर लोकसभा से 2 से 3 मतगणना अभिकर्ता जुटेंगे। हर सीट से 2 से 3 काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इससे जुड़ी छोटी, बड़ी तकनीकी बारीकियां समझाई जाएंगी। सुबह 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में ट्रेनिंग शुरु हो गई है। मतदान केंद्रों से प्राप्त फॉर्म 17 सी की संपूर्ण जानकारी पेन ड्राइव में लाने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में काउंटिंग एजेंट की ट्रेनिंग पर जेपी धनोपिया ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक लोकसभा से पहुंचे दो से तीन काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं।
4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। काउंटिंग को लेकर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी।
Comments (0)