मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 18 विभागों में कुल 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा फरवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता रखने वाले कैंडिडेट 3 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने आवेदन के लिए 17 जनवरी तक समय निर्धारित किया है और त्रुटि सुधार के लिए 8 से 19 जनवरी तक का समय प्रदान किया है। अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
Comments (0)