भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 63 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया।
वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 63 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए मात्र 63 गेंदों में शतक पूरा कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अपनी इस आक्रामक पारी के दौरान वैभव ने गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। शतक पूरा करने तक उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह बेबस नजर आने पर मजबूर कर दिया।
अंडर-19 सीरीज में वैभव टीम के कप्तान है
आपको बता दें कि, इस अंडर-19 सीरीज में वैभव सूर्यवंशी न सिर्फ बल्ले से कमाल कर रहे हैं, बल्कि वह भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। कप्तान के रूप में वैभव सूर्यवंशी के नेतृत्व और प्रदर्शन की हर तरफ सराहना हो रही है।
दोनों मैच में खूब चमके सूर्यवंशी
गौरतलब है कि इससे पहले खेले गए दूसरे यूथ वनडे मैच में भी कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी शानदार फॉर्म के संकेत दे दिए थे। लगातार दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने खुद को सीरीज के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है। वैभव सूर्यवंशी की इस पारी से भारतीय अंडर-19 टीम का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है।
Comments (0)