चर्चित हनी ट्रैप मामले में मुख्य आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन के खिलाफ इंदौर जिला न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। शनिवार को मामले की सुनवाई थी, लेकिन न श्वेता पेश हुईं और न उनकी ओर से वकील पेश हुआ। इसके बाद कोर्ट ने श्वेता को 27 जुलाई तक गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिए पुलिस को आदेश जारी कर दिए। शनिवार को विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्रा की कोर्ट में हनी ट्रैप मामले की सुनवाई हुई।
हनी ट्रैप मामले में आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन का कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस को 27 जुलाई से पहले श्वेता को गिरफ्तार करने के लिए कहा है।
Comments (0)