टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना खरगापुर के अंतर्गत आने वाले बिलारी गांव में दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में खरगापुर पुलिस थाने में आरोपी मूरत यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया था।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके आरोपी मूरत यादव को गिरफ्तार करने के जेल में बंद कर दिया था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात एक संतरी और पुलिस आरक्षक को चकमा देकर के आरोपी लॉकअप से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसकी जानकारी टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित को लगी।
पुलिस अधीक्षक रोहित ने बताया कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है और टीकमगढ़ एसडीओपी को जांच के आदेश दिए गए हैं। टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल ड्यूटी पर तैनात एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया।
खरगापुर पुलिस थाने में दुष्कर्म के आरोपी मूरत यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद उसे जेल में बंद किया गया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात एक संतरी और पुलिस आरक्षक को चकमा देकर के आरोपी लॉकअप से फरार हो गया।
Comments (0)