CG News: कोरबा। कोरबा जिले में एक एसईसीएल कर्मी की हत्या कर दी गई है।अज्ञात आरोपी ने घर में गुसकर धारदार हथियार से हमला कर इस मौत की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, एसईसीएल गेवरा के उर्जा नगर के मकान नंबर 7 में बीती रात लगभग 2ः00 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने जगजीवन रात्रे के घर में जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि जगजीवन एसईसीएल गेवरा में कार्यरत था। उनके साथ उनका परिवार घर में रह रहा था।
Comments (0)