राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रर्दशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50 लड़ाकू विमान एक साथ बड़े तालाब के ऊपर करतब दिखाएंगे। भोजताल झील के आसपास से आम जनमानस इस शानदार प्रदर्शन का आनंद उठा सकते हैं। भारतीय वायुसेना इस वर्ष अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस मनाए जाने की नवीन परम्परा को कायम रखते हुए इस साल मध्य वायु कमान भोपाल में 30 सितंबर को वायु प्रर्दशन करने जा रही है। इस वायु प्रदर्शन का आयोजन भोजताल झील पर किया जाएगा। इस वायु प्रदर्शन को आम जनता भी देख सकेगी।
सकोई राफेल भी कॉम्पिटिशन
बता दें कि एयर शो की तैयारी तेज हो गई है। सकोई राफेल भी कॉम्पिटिशन में उतरा। 30 सितंबर को होगा भोपाल में एयर शो। पहली बार भोपाल के आसमान पर 50 फाइटर प्लेन और लड़ाकू हेलीकॉप्टर दिखाएंगे कलाबाजी। बड़े तालाब पर दिखेगा लड़ाकू विमानों का नजारा आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से ये फाइटर प्लेन उड़ान भरकर 30 सितंबर को भोपाल आएंगे।पहली बार पैराशूट से उतरेंगे पायलट
28 सितंबर को होगी फाइनल रिहर्सल। 30 सितंबर को फाइनल मेगा एयर शो का होगा कार्यक्रम। पहली बार पैराशूट से उतरेंगे पायलट। एयर शो के साथ ही स्काय डाइविंग का रोमांच भी नजर आएगा।Read More: भोपाल दौरे पर पीएम मोदी, भोपाल की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Comments (0)