MP NEWS -पूरे देश में गणेश उत्सव की धूमधाम है। तरह-तरह की गणेश प्रतिमा देखने को मिल रही है। खरगोन के गांधी नगर स्थित गौ माता सेवा संस्थान और गौ पुत्र अखाडा के गौ सेवकों द्वारा गौ शाला में गायों के बीच ही गणेश पांडाल स्थापित किया गया है। जहां शुद्ध गोबर से निर्मित प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की आकर्षक निर्मित मूर्ति तैयार की गई है । यह गोबर से निर्मित प्रतिमा तैयार कर इसे गणेश चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में स्थापित की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन शाम को आरती के समय गो शाला की गाये भी आरती में शामिल होती है।वहीं आरती पूरी नहीं होती तब तक गो माता भी मनुष्य की तरह गणेश पांडाल के पास ही खड़ी दिखाई देती है।
गो सेवकों ने बताया कि, गोबर गणेश की प्रतिमा का स्वरूप तैयार करने के पीछे मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और जलाशयों को दूषित होने से बचाने और जन जाग्रति लाना है।
Comments (0)