मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाने का सिलसिला शुरु हो गया है। प्रदेश में बारिश जाते ही 3 दिन में 9 डिग्री तापमान गिर गया हैं। वहीं 11 दिसंबर से भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिससे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तापमान में गिरावट आएगी।
गरज चमक के साथ बारिश की संभवाना
मौसम विभाग ने शहडोल ,रीवा, जबलपुर संभाग के साथ भिण्ड, सिंगरौली, सीधी,अनूपपुर,डिंडौरी समेत 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभवाना जताई हैं। अगले दो दिन धुंध और बादल छाए रहेंगे। अब आलम ये है कि लोगों को दिन में भी आग का सहारा लेना पड़ रहा है।
हवाई यात्राओं पर पड़ रहा असर
ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के साथ भोपाल, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, डिंडोरी में घना से मध्यम कोहरा पड़ने के आसार है। बतादें कि, प्रदेश का सागर जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां 12.2 डिग्री तापमान पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई है। जिससे चलते सड़क आवाजाही और हवाई यात्राओं पर फर्क पड़ सकता है।
ठिठुरन वाली ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
एमपी कई जिलों में देर रात हुई हल्की बारिश के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। बारिश थमी तो कोहरे का असर भी बढ़ा है। अधिकांश बसें लेट लतीफी के साथ चल रही है। कड़कड़ाती ठंड में मुसाफिर और खास तौर पर छोटे- छोटे बच्चों के लिए ये ठण्ड आफत बनी हुई है। मौसम विभाग ने मिचौंग तूफान के असर के संबंध में अलर्ट जारी किया है।
Comments (0)