CG NEWS : रायगढ़ के बैंक डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर चेकपोस्ट से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी एक ट्रक में छिपाकर रायगढ़ डकैती के नकदी और सोने को झारखंड ले जाने क फिराक में थे पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है मामले को लेकर जांच पूरी होने के बाद पुलिस खुलासा करेगी दरअसल, मंगलवार की सुबह जिले के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक में डकैती हुई है। सुबह बैंक खोलने के दौरान नकाबपोश लोग हथियारों के साथ बैंक में घुसे, सभी कर्मचारी को बंधक बना लिया। इसके अलावा बैंक के मैनेजर को बदमाशों ने चाकू से हमला किया है। घटना के बाद बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए है। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच हुए है। बैंक के अंदर को स्थिति का निरीक्षण किया गया।
Read More: CG NEWS : G20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा....
Comments (0)