CG NEWS : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायाधानी कहे जाने वाले बिलासपुर जिला आपराधिक घटनाओं के कारण क्राइमधानी बनती जा रही है। शहर ही नहीं अब ग्रमीण क्षेत्रों में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। बदमाश बैखौफ होकर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं। जिले में एक और खौफनाक हत्या की वारदात हुई है। एक युवक की फिल्म अंदाज में कुर्सी में बैठाकर गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर धारदार हथियार से युवक के गले पर वार कर मौत के घाट उतारा दिया है. मृतक युवक का नाम जितेंद्र धुरी है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है वहीं मौके पर डॉग स्कॉट और फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच कर रही है।
Read More: CG NEWS : पत्रकारों को अब आवास ऋण पर मिल सकेगा अनुदान, 5 प्रतिशत तक मिलेगा ब्याज अनुदान
Comments (0)