ताज एक्सप्रेस के बोगी डी-3 में एकाएक धुआं और फिर लपटें उठने लगीं। इससे बोगी में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। एक यात्री ने चेन खींच दी। सभी दरवाजे की ओर भागे, लेकिन भीड़ अधिक होने पर गैलरी में ही फंस गए। चीख-पुकार करने लगे। इधर बढ़ती लपटें देख कर लगा कि बड़ा हादसे को अब टाला नही जा सकता |
ताज एक्सप्रेस की तीन बोगिया आग की चपेट में आ गई। तभी पास की बोगी से चीखपुकार होने लगी और आग की लपटें भी उठने लगीं। इस पर बोगी से बाहर निकलने के लिए होड़ लग गई।
दिल्ली के सरिता विहार इलाके में चलती ताज एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही की आग फैलने से पहले ही कोच में सवार यात्री कूद गए। कुछ ही मिनट में ट्रेन के तीन कोच में आग फैल गई।
Comments (0)