मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 2026 इस बार 19 दिनों का प्रस्तावित है। विधानसभा सचिवालय ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सत्र की तिथियां घोषित कर दी हैं। सत्र 16 फरवरी 2026 से शुरू होकर 6 मार्च 2026 तक चलेगा, जिसमें कुल 12 बैठकें आयोजित होने की संभावना है।इस बजट सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट पेश करेगी। इसमें विकास योजनाओं, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देने की उम्मीद है।
16 फरवरी से 6 मार्च तक 19 दिन, कुल 12 बैठकें
पिछले बजट (2025-26) में कुल 4.21 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, और इस बार भी बड़े ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही है।विधानसभा सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार, सत्र की शुरुआत 16 फरवरी को होगी और अंतिम बैठक 6 मार्च को प्रस्तावित है। बीच में कुछ अवकाश रह सकते हैं, लेकिन कुल 12 कार्यदिवसों में महत्वपूर्ण विधेयक, बहस और बजट चर्चा होगी।
Comments (0)