भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में मकर संक्रांति के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। नर्मदापुरम की ओर जा रही पिकअप और स्नान कर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप में सवार मुकेश अहिरवार, उनके पिता सुखलाल, मां बबरी बाई और बेटे दीपक समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं,
घायलों का अस्पताल में उपचार जारी
हादसे में दोनों वाहनों में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें पिकअप में बैठे नौ और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार छह लोग शामिल हैं। घायलों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को बैरसिया के शासकीय और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह भीषण हादसा रात करीब दस बजे नरेला स्थित ठाकुर लाल सिंह स्कूल के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन दो हिस्सों में टूट गया, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस की कार्रवाई और राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही बैरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आए कारण
थाना प्रभारी के अनुसार सड़क पर पर्याप्त लाइट न होना और पिकअप वाहन की तेज रफ्तार हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।
Comments (0)