मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ‘मध्यप्रदेश रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस–2026’ में सहभागिता करेंगे। यह सम्मेलन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंडिया एआई मिशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका विषय ‘एआई-सक्षम शासन: सशक्त भारत की ओर’ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एआई आधारित शासन और आर्थिक रूपांतरण के लिए मध्य प्रदेश का रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत करेंगे।
मध्य प्रदेश स्पेसटेक नीति–2026 का लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश इनोवेशन एक्सपो का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें इंडिया एआई पवेलियन, मध्य प्रदेश पवेलियन, स्टार्टअप शोकेस, हैकाथॉन एरीना तथा स्टार्टअप प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। इस आयोजन की सबसे अहम उपलब्धि मध्य प्रदेश स्पेसटेक नीति–2026 का शुभारंभ होगी। हाल ही में मंत्री-परिषद द्वारा स्वीकृत यह नीति उपग्रह निर्माण, भू-स्थानिक विश्लेषण और डाउनस्ट्रीम एप्लिकेशनों में नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Comments (0)