मुरैना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरी एक स्कूल बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 6 से अधिक बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे पर नीवड़ी गांव के पास हुआ। अल्ट्रोनियस स्कूल की बस गलेथा गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी मुरैना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बस को टक्कर मार दी।
ड्राइवर की मौत, 6 से ज्यादा बच्चे घायल
हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार बच्चों को सिर और हाथ-पैर में चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Comments (0)