छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस की। कहा कि 5 राज्यों में चुनाव में छत्तीसगढ़ मं यह हमारी पहली विशेष बैठक है। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में में 1.97 करोड़ मतदाता है। राजनीति पार्टी और विभागों के साथ बैठक हुई, जिसमें राजनीति दलों की मांग है कि मतदाता पुनरीक्षण 31 अगस्त से आगे बढ़ाई जाएं। नाम जुड़वाने, फार्म-6,7 आदि के लिए 11 सितंबर तक फार्म लिए जा सकेंगे। वहां फाइनल मतदाता सूची 4 अक्टूबर को जारी हो जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों पर तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। संविदा कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से बाहर रखा जाएगा, वहीं तीन वर्ष से जमे अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज की जाएगी। चुनाव आयुक्त ने विशेष संरक्षित जातियों के लिए 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सात राज्यों की सरहदों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सड़क, रेल मार्ग के अलावा हवाई मार्ग यानि विमानों की भी जांच-पड़ताल इस बार की जाएगी। 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 60 हजार युवाओं को इस बार मतदान करने का मौका मिलेगा। निर्वाचन आयोग के हर तिमाही में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत यह सुविधा उन्हें प्राप्त होगी। गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 1.97 करोड़ है, जिसमें 98.5 लाख महिला और 98.2 लाख पुरुष मतदाता है।
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस की। कहा कि 5 राज्यों में चुनाव में छत्तीसगढ़ मंं यह हमारी पहली विशेष बैठक है। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार राजीव कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में में 1.97 करोड़ मतदाता है।
Comments (0)