कटनी जिले के बरही सीएमओ सहित तीन अधिकारियों को नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है। नगर परिषद् बरही के सीएमओ रामशिरोमणि त्रिपाठी को निलंबन अवधि तक जबलपुर मुख्यालय के संभागीय नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालक कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
बरही सीएमओ रामशिरोमणि त्रिपाठी, दो सहायक कर्मियों और पीएचई के ठेकेदार के साथ बिना अनुमति लिए मुख्यालय छोड़कर विदेश यात्रा (नेपाल घूमने) चले गए। मामले का पता तब चला जब नेपाल बॉर्डर में खड़े चारों लोगो की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश भी जारी किए थे।
सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही सीएमओ ने व्हाट्सएप के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन भेजा था, जिन्होंने आकस्मिक वजह से छुट्टी लेने की बात बताई थी। हालांकि, कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रकरण को संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए। जांच में सीएमओ सहित तीनों अधिकारियों की लापरवाही गंभीर मानते हुए सभी पर कड़ी कार्रवाई के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त को पत्राचार किया था। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त भरत यादव ने कटनी कलेक्टर से मिले पत्र पर तीनों अधिकारियों का कृत्य स्वेच्छाचारिता और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के अवहेलन सहित गंभीर लापरवाही माना है।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही सीएमओ के साथ ही तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है। मामला विदेश यात्रा का है। तीनों ने बिना अनुमति लिए विदेश यात्रा के नाम पर नेपाल की यात्रा की थी।
Comments (0)