मध्य प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के बाद अब दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को विंध्य अंचल में चुनावी सभा करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 अप्रेल को सतना आएंगे। वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के चलते राहुल का मध्यप्रदेश में यह तीसरा दौरा है। इसके पहले वे मंडला और शहडोल लोकसभा में आ चुके हैं। सतना की जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार वे विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से दोपहर साढ़े 11 बजे सतना आएंगे।
मध्य प्रदेश में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के बाद अब दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को विंध्य अंचल में चुनावी सभा करेंगे।
Comments (0)