धार जिले के कुक्षी तहसील के 15 गांवों में नर्मदा का जलस्तर रविवार सुबह 6 बजे 141.20 मीटर पहुंच गया। सरदार सरोवर बांध के पूर्ण जलस्तर 138.68 मीटर से लगभग ढाई मीटर ऊपर नर्मदा नदी बह रही है। जिसके कारण लगभग सात सौ अधिक परिवार अब नर्मदा की चपेट में आ गए हैं। सैकड़ों मकान डूब गए है। यह स्थिति साल 2013 में आई बाढ़ से भी अधिक है। इस स्थिति से नाराज लोगों ने रविवार सुबह 7 बजे से खंडवा बड़ौदा अंतर प्रांतीय मार्ग पर ग्राम निसरपुर के समीप कटनेरा में चक्काजाम लगा दिया था ।
पानी की कर रहे निकासी
गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध पूर्ण रूप से भर गया है रविवार सुबह 6 बजे से बांध के 23 गेट खोलकर और नहरों के माध्यम से 18 लाख 58 हजार 321 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की निकासी की जा रही है। जबकि इसके मुकाबले बांध में 18 लाख 62 हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की आवक बनी हुई है ।हजारों एकड़ की फसल जलमग्न
डूब के इलाके में नर्मदा ढाई मीटर ऊपर जलस्तर होने के साथ नर्मदा की सहायक नदी उरी बाघनी ने भी तबाही मचा रखी है। जलस्तर बढ़ने के कारण दोनों नदियों के एक से दो किमी की परिधि में आने वाली हजारों एकड़ में लगी फसल के साथ केले और पपीता के बगीचे भी जलमग्न हो गए थे निसरपुर के समीप उरी बाघनी नदी के नए पुल से महज डेढ़ मीटर बैक वाटर आ गया है।Read More: संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक, सभी नेताओं से बात करेगी केंद्र सरकार
Comments (0)