मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सदन से लकर सड़क तक केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा हैं। लोकसभा और राज्यसभा सदन में विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा काले कपड़े पहनकर आने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुटकी ली है। बीजेपी नेता ने कहा कि, जिनकी विचारधारा में अपवित्रता और दिल काला है, वही लोग आज देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास हो रहा है
बीजेपी नेता सिंधिया ने कहा कि, मुझे तो आश्चर्य होता है कि, जिन लोगों की विचारधारा को देश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। वही सोच और विचारधारा को विपक्ष बार-बार प्रस्तुत कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास और प्रगति के साथ आसमान छू रहा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सेवा भाव की सरकार है, जो लोगों के लिए समर्पित है। इससे बौखलाए हुए विपक्ष में खलबली मची है।
देश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी
वहीं विपक्ष की चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, जो दल एक दूसरे से नफरत करते थे, एक दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते थे, वे दल एक कुटुंब की तरह एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि, लेकिन मुझे विश्वास है कि, देश में तीसरी बार चौमुखी प्रचंड बहुमत से जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना रही है।
Comments (0)